दोस्तों आज हम बात करेगे irctc ticket booking login और train ticket booking के बारे में की कैसे आप घर बैठे अपने फ़ोन या फिर लैपटॉप से irctc ticket booking कर सकते है आपको कही भी जाने की कोई जरुरत नही है बस आपके पास नेट होना चाहिए और एक smartphone होना चाहिए और इसी की मदद से आप अपने train ticket booking कर पायेगे. तो आइये जानते है की irctc ticket booking login कैसे करे और लॉग इन आईडी कैसे बनाये.
यह सब काम आप irctc की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से या फिर एक एप्लीकेशन के माध्यम से भी कर सकते है. तो दोस्तों यहा पर मैं आपको दोनों तरीको के बारे में बताऊंगा की कैसे आप आसानी के साथ irctc ticket booking करे.
irctc ticket booking login id कैसे बनाये –
- तो सबसे पहले आपको irctc की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और फिर और फिर register पर click कर देना है जैसे की आपको image में दिखाया गया है.

- अब आपके सामने एक form open हो जायेगा आपको सावधानी से साथ इस form को fill कर लेना है. इसमें सबसे पहले आपको यूजर आईडी भरना है ( जो आईडी आप बनाना चाहते है, जैसे- ABCD_123 ). फिर उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है जोभी पासवर्ड आप बनाना चाहते हो, और उसके बाद आपको एक Security Question सेलेक्ट कर लेना है.

- अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करनी है जैसे नाम, मोबाइल नंबर, address, email, आदि फिल कर लेना है.और फिर आपको register पर click कर देना है.
- अब आपको एक irctc ticket booking login id मिल जाएगी फिर आपको जब भी कोई train ticket booking करनी हो तो आप इसी आईडी से बुक कर सकेगे.
train ticket book कैसे करे |
1. तो बात कर लेते है की आप train ticket booking कैसे करे. तो सबसे पहले आपको irctc की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वहा पर लॉग इन पर click कर देना है और फिर अपनी login id और पासवर्ड डाल कर login कर लेना है.

2. अब आपको एक चार्ट दिखेगा उसमे कहा और कहा पर आपको जाना है, उन दोनों लोकेशन को आपको चुनना होगा और फिर जिस date पर आप जाना चाहते है वह दिनांक आप चुन लीजिये और फिर उसके बाद find trains पर click कर देना है. जैसे की मैंने lucknow से वाराणसी चुना है.

आपको image में दिखाया गया है. यदि आप सिर्फ स्लीपर या ac trains देना चाहते है तो वह भी सेलेक्ट कर सकते है वरना all क्लास ही रहने दिजिये इसमें आपको सभी ट्रेने मिल जाएगी.
3. अब जैसा की आप देख रहे है मुझे 23जनवरी 2021 की conform booking मिल रही है मतलब जो ग्रीन है वो conform booking है और जो उससे पहले ब्राउन में दिख रहा है

उसमे waiting list है. जैसा की लिखा हुआ है WL4 (waiting list 4) तो अब मैं चाहू तो waiting list वाला टिकेट बुक कर सकता हूँ और चाहू तो ग्रीन यानि की conform वाला.
amazon se paise kaise kamaye- Read Full Artical
कभी कभी waiting list वाले टिकेट conform भी हो जाते है जब waiting list कम हो. क्योकि यदि कोई टिकेट कैंसिल करवाता है तो waiting list कम हो जाती है.
- अब जो भी टिकेट बुक करनी हो उसके निचे booknow पर click कर देते है.और फिर ok पर click कर देते है.
- अब आपको अपनी डिटेल्स भरना है जैसे – name, age, gende, preference आदि. preference में जो सीट आपकी चाहिए वो भर सकते है जैसे upper,lower आदि.
- नीचे आपको अपना address भरना है और फिर जिस माध्यम से आप पेमेंट करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है जैसे- debit card, credit card या फिर upi.
निष्कर्ष –
दोस्तों उम्मीद करते है की इस पोस्ट में आपको irctc ticket booking login id बनाना और वेबसाइट से टिकेट बुक करना पता चला गया होगा अब हम अगले artical में बात करेगे की आप एप्प या एप्लीकेशन की मदद से अपने फ़ोन से कैसे टिकेट बुक करे. तो आपको कोई प्रश्न है तो आप हमे comment कर सकते है या फिर मेल भी कर सकते है हम आपकी हर संभव मदद करेगे.