दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि आज google par email account kaise banaye और वह भी अपने smartphone की मदद से. क्योकि आजकल सभी के पास smartphone है,तो आप अपने उसी फ़ोन की मदद से gmail id kaise banaye mobile se बना सकते है. यदि आपके पास भी smartphone है तो एक email account होना ही चाहिए,क्योकि यह बहुत ही जरुरी है इस से आप कई सारे काम कर सकते है और यही email id आपको कई तरह के फायदे दे सकता है. तो आज हम इसी विषय पर बात करेगे कि आप create new email account कैसे करे|
किसी को भी email कैसे भेजे – Read This Artical
- MBBS full form in medical एमबीबीएस क्या होता है ?
- PDF full form पीडीएफ फुल फॉर्म क्या है
- msp full form क्या होता है ? MSP क्या है ?
- google input tool downlaod कैसे करे in hindi
- Instagram par follower kaise badhaye इन 2021
तो सबसे पहले हम यह जान लेते है कि आखिर email id kya hai और email id का उपयोग क्या है? तो दोस्तों email के द्वारा हम किसी भी file को किसी दुसरे email id पर भेज करते है. इसे हम आज कल का पत्र कह सकते है. जैसे पहले खत हुआ करते थे, वैसे ही आजकल के खत email id पर भेजे जाते है. आसान भाषा में हम email id को ऐसे ही समझ सकते है. अब हम बात करेगे की आज mobile se email id kaise banaye ? क्योकि ज्यादा लोगो के पास मोबाइल फ़ोन ही होगे तो आज मैं मोबाइल से ही create new email account in hindi के बारे में बताऊंगा. जिससे आप आसानी के साथ समझ सके.
email id कैसे बनाये in hindi- Google par email account
तो यदि आप जानना चाहते है email id kaise banaye तो सबसे पहले आपको create google account करना होगा क्योकि email भी एक प्रकार से google कर ही पार्ट है. तो सबसे पहले आपको google पर जाना है और search करना है create your google account और फिर आपके सामने एक form ओपन हो जायेगा आको इसे फिल करना है. मैं आपको step by step बताऊंगा की आपको इस form को कैसे फिल करना है. Google par email account kaise banaye
- सबसे पहले आपको first name और फिर last name लिखना है जैसे पहले आपको अपना नाम और फिर last वाला नाम लिख देना है यदि आपके नाम में दो से ज्यादा अक्षर है तो आप first name में दो अक्षर और फिर last name में एक अक्षर लिख सकते है.

- अब आपको यह तय करना है की आप अपने username में क्या लिखना चाहेगे क्योकि जो भी आप अपने username में लिखेगे वही आपकी email id बनेगी तो यदि आप अपने नाम से ही email id बनाना चाहते तो username में अपना नाम भी लिख सकते है और यदि आप किसी दुसरे नाम पर बनाना चाहते है तो वह नाम भी लिख सकते है.
- अब आपको अपना पासवर्ड लिखना है और फिर next पर click कर देना है. Google par email account kaise banaye

- next पर क्लिक करने के बार आपके सामने अगला पेज ओपन हो जायेगा. अब आपको अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि फिल कर देनी है. और फिर आपको अपना gender चुन लेना है और फिर next कर देना है, तो इस प्रकार सारे step पूरे करने आपकी email id बन जाएगी
निष्कर्ष – दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जानने की कोशिश की Google par email account kaise banaye और मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होगे लेकिन यदि आपका कोई प्रश्न या फिर सुझाव है तो आप हमे मेल या फिर comment कर के बता सकते है हम आपकी हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेगे.
[…] है तो आज आप आसानी के साथ बना सकते हो. creat new gmail accountईमेल आईडी कैसे बनाएं ईमेल ID कैसे पता […]