दोस्तों आज हम बात करेगे एक ऐसे टूल के बारे में जिससे आपका आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर होना अति आवश्यक है क्योकि इसकी मदद से आप आसानी से hindi में लिख सकेगे और इसका नाम है google input tool. जी हां दोस्तों यह एक google का ही टूल है. और इसकी मदद से हम बिना किसी फॉन्ट की जानकारी के आसनी के साथ hindi में टाइप कर सकते है. तो आज हम बात करेगे की आप google input tool downlaod kaise kare और वह बी कुछ सेकेंड के अंदर. तो मैं आपको बताने जा रहा हूँ, आपको बस इस तरीके को फॉलो करना है.
- MBBS full form in medical एमबीबीएस क्या होता है ?
- PDF full form पीडीएफ फुल फॉर्म क्या है
- msp full form क्या होता है ? MSP क्या है ?
- google input tool downlaod कैसे करे in hindi
- Instagram par follower kaise badhaye इन 2021
google input tools for windows 10 or 7
- तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने google पर जाना है और टाइप करना है Google-hindi-input-setup.zip और फिर से पबसे पहले वेबसाइट नजर आती है उस पर click कर देना है. और फिर downlaod वाले आइकॉन पर जानकर आपको file downlaod कर लेना है

- अब जब आपकी file downlaod हो गयी हो तब आपको उसे ओपन करना है और फिर एक्सट्रेक्ट कर लेना है, तब आप देखेगे की एक नया फोल्डर बन जायेगा.

- अब आपको नए फोल्डर में जाना है और दोनों file को बारी बारी से install कर लेना है.
- बस आपका google input tool downlaod हो चूका है. बस शिफ्ट+ alt की मदद से इसे active कर सकते है.
यदि आपको कुछ समझ में ना आया हो तो मैंने एक विडियो भी बनाया हुआ है और वहा पर मैंने step by step बताया हुआ है आज इस विडियो को भी देख सकते है
Google input tool क्या है
दोस्तों यदि आपको नही पता तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की गूगल इनपुट टूल एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर hindi में लिख सकते है और वह भी आसानी के साथ. जिस प्रकार आप अपने फ़ोन से message को टाइप करते है बस उसी प्रकार आप अपने लैपटॉप पर भी लिख सकते है . लेकिन इसके लिए आपके पास download google input tool offline installer होना चाहिए. और यह एक google का ही टूल है. यदि आप जानना चाहते है की इसे downlaod कैसे किया जाये तो आप ऊपर जाकर विडियो को देख सकते है. download google hindi input tooldownload google input hindi toolsdownload google input tool nepali offlinedownload google input tool offline installer
निष्कर्ष – दोस्तों इस artical में हमने सिखा की कैसे आप google input tool को downlaod कर सकते है. और वह भी बस एक click में. तो मुझे उम्मीद है की आपको आसानी के साथ समझ में आ गया होगा की आप इस टूल को कैसे downlaod करे. यदि आपको कोई भी प्रश्न या फिर सुझाव है तो आप हमे कमेन्ट कर से बता सकते है.